स्पोर्ट्स डेस्क
टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी -20 विश्व कप से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए सोमवार शाम को इसकी जानकारी दी है. आपको बता दें कि उनके विश्व कप में खेलने को लेकर पहले ही संदेह बना हुआ था. लेकिन अब बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया है कि बुमराह विश्व कप से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं और वाकई टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका है.

इससे पहले साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भी वे नहीं खेले थे. कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया था कि उन्हें हल्की चोट है जिसकी वजह से वे नहीं खेल रहे हैं, लेकिन इसके बाद खबरें ये आई थी कि बुमराह अब लगभग विश्व कप से बाहर हो गए हैं क्योंकि उनकी चोट गंभीर है. लेकिन बीसीसीआई या भारतीय टीम की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी.

अब जबकि बोर्ड ने भी ये साफ कर दिया है कि बुमराह विश्व कप से बाहर हो गए हैं, ऐसे में टीम इंडिया के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है कि उनकी जगह आखिर टीम में कौन लेगा? मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है. अब देखना होगा कि बुमराह के विकल्प के तौर पर टीम में कौन शामिल होगा?