बिजनेस ब्यूरो
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने जानकारी दी है कि अभी 30 सितंबर तक शेड्यूल्ड इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर रोक जारी रहेगी . एविएशन रेगुलेटर ने आगे कहा कि चुनिंदा रूट्स पर इंटरनेशनल शेड्यूल्ड फ्लाइट्स को अथॉरिटी द्वारा मामले के आधार पर इजाजत दी जा सकती है.

भारत ने 23 मार्च 2020 को शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट्स को निलंबित कर दिया है. महामारी की शुरुआत में ऐसा देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए किया गया था. हालांकि, भारत मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन कर रहा है. भारत ने जुलाई 2020 से कुछ देशों के साथ एयर बबल के प्रबंध पर भी सहमति दी है, जिसमें इन देशों के साथ उड़ान सेवाओं को दोबारा शुरू करने की इजाजत दी गई है.

भारत का 25 देशों के साथ एयर बबल का प्रबंध है, जिनमें ब्रिटेन, अमेरिका, यूएई, भूटान, फ्रांस और केन्या शामिल हैं. इसके तहत दोनों देशों के बीच एयरलाइंस स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन कर सकती हैं. DGCA ने अपने सर्रकुलर में यह भी कहा कि निलंबन से इंटरनेशनल ऑल कार्गो ऑपरेशंस और फ्लाइट्स पर असर नहीं पडे़गा, जिसे विशेष तौर पर उसने मंजूरी दी है.