नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को जमीन देने वाले राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर उनके ही शहर अलीगढ़ में अलग से एक यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला किया है।

चुनाव से पहले तैयार करने के निर्देश
एक टीवी चैनल रिपोर्ट के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इसके लिए तेजी से काम करने का निर्देश भी दिया है। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है कि यूनिवर्सिटी को किसी भी हाल में 2022 से पहले बनाकर तैयार कर दिया जाए।

ज़मीन अधिग्रहित
इसका मतलब है कि आने वाले चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ इस यूनिवर्सिटी के नाम पर वोट मांगने की सोच रहे हैं। प्रशासन ने 37 हेक्टेयर से अधिक भूमि नि:शुल्क प्रदान की है और अन्य 10 हेक्टेयर भूमि की गई अधिग्रहित की गयी है | राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर एक विश्वविद्यालय की मांग ने 2018 में गति पकड़ी, जब हरियाणा के भाजपा नेताओं ने जाट राजा के नाम पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का नाम बदलने का आह्वान किया था।