अदनान
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-30 का विमोचन किया है. इस मौक पर उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न तबकों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार इस जनसंख्या नीति को लागू करने का काम कर रही है. जनसंख्या नीति का संबंध केवल जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ ही नहीं है बल्कि हर एक नागरिक के ​जीवन में खुशहाली और समृद्धि का रास्ता उसके द्वार तक पहुंचाना भी है.

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 जनपदों में RT-PCR लैब का उद्घाटन किया. इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्र ऐप का भी उद्घाटन किया.

वहीं विमोचन से पहले सीएम योगी ने कहा था कि बढ़ती जनसंख्या समाज में व्याप्त असमानता समेत प्रमुख समस्याओं का मूल है. समुन्नत समाज की स्थापना के लिए जनसंख्या नियंत्रण प्राथमिक शर्त है. आइए इस विश्व जनसंख्या दिवस पर बढ़ती जनसंख्या से बढ़ती समस्याओं के प्रति स्वयं व समाज को जागरूक करने का प्रण लें.

उत्तर प्रदेश सरकार की पिछली जनसंख्या नीति साल 2006 में पूरी हो चुकी है. नई नीति से जनसंख्या नियंत्रण करने में मदद मिलेगी. नीति में जनसंख्या नियंत्रण करने वालों को प्रोत्साहित करने के भी प्रावधान रखे गए हैं. वहीं विपक्ष ने इसपर राज्य सरकार की आलोचना की है. विपक्ष का कहना है कि उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.