लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। धर्मार्थ कार्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी तथा मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कॉरिडोर के प्रगति के सम्बन्ध में मानचित्र के माध्यम से विस्तार से अवगत कराया। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय के ‘कोविड-19 ट्रूनेट लैब’ का उद्घाटन भी किया।

पूर्व में, मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गर्भ गृह के बाहर से ही बाबा का दर्शन कर ऑनलाइन पूजा का उद्घाटन किया। अब देश-विदेश के लोग पूजा-अर्चना ऑनलाइन कर सकेंगे।

इस अवसर पर पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।