लखनऊ

CM योगी ने लाभार्थियों को पीएम आवास की प्रतीकात्मक चाभियाँ सौंपीं

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 5,100 लाभार्थियां के बैंक खातों में ऑनलाइन 51.52 करोड़ रुपये अन्तरित किए। इसमें प्रथम किश्त के 250, द्वितीय किश्त के 2,602 तथा तृतीय किश्त के 2,248 लाभार्थी सम्मिलित हैं। इस अवसर पर उन्होंने योजना के 12 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी प्रदान की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यही सपना है कि हर व्यक्ति के पास अपना घर हो, क्योंकि हर व्यक्ति की तमन्ना होती है कि मेरा अपना घर हो, घर में बिजली हो, पानी की उपलब्धता हो, रसोई गैस का कनेक्शन हो, राशन कार्ड भी हो। प्रदेश सरकार ने अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत जनपद में 42,600 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराये हैं। इसमें से 35,500 मकान बनकर तैयार हो चुके है और वहां पर लाभार्थी अपने घरों में रह रहे है। विगत 06 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी 61,184 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराये गये है।

इस प्रकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 01 लाख 04 हजार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये गये हैं। अगर जनता गरीब है, तो प्रदेश की समृद्धि भी बाधित होती है। परन्तु अब प्रदेश सरकार बिना भेदभाव समाज के अन्तिम व्यक्ति को प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचा रही है। इससे आज प्रदेश बीमारु राज्य की श्रेणी से बाहर निकलकर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आ गया है। यह प्रधानमंत्री जी की सोच और उनके नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के कारण ही हो पाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के 05 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। विगत 06 वर्षां से उद्योगपति प्रदेश के किसी भी जनपद पर निवेश करने के लिए तैयार हैं। यह एक सकारात्मक सोच को ही दर्शाता है कि प्रदेश सरकार विकास के प्रति कितनी प्रतिबद्ध है। आज किसान को फसल बीमा योजना की गारंटी और साथ में वर्ष में तीन किश्तां में 02-02 हजार रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदान की जा रही है। डबल इंजन की सरकार ने आजादी के बाद पहली बार 05 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार 10 करोड़ लोगों को 05 लाख रुपये का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ उपलब्ध करा रही है। प्रत्येक लाभार्थी अपना कार्ड लेकर अस्पतालों में 05 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज करा सकता है। बडी संख्या में स्ट्रीट वेण्डरों के परिवारां को पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत बैंकों से ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

पहले गोरखपुर तथा पूर्वान्चल में लोग 15 जुलाई से 15 नवम्बर तक इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारियों के कारण भय के माहौल में जीते थे कि कहीं उनके बच्चों को इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी न घेर ले। परन्तु अब यह प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व प्रदेश सरकार की सकारात्मक सोच का परिणाम है कि जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी पूरी तरह समाप्ति की ओर अग्रसर है। कोरोना काल खण्ड में हर गरीब को फ्री में राशन देने का कार्य भी किया गया। वृद्धजन, निराश्रित महिला व दिव्यांगजन को पेंशन की धनराशि सीधे डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खाते में पहुंच रही है। डिजिटल पेमेंट से जुड़ने हेतु इस टेक्नोलॉजी का लाभ प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया अभियान के कारण ही साकार हो सका है।

Share
Tags: cm yogi

हाल की खबर

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024