टीम इंस्टेंटखबर
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को गोली मरवा सकते हैं, यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद नितीश कुमार ने लगाया है.

नीतीश ने कहा कि लालू कुछ और तो कर नहीं सकते हैं मगर उनको गोली जरूर मरवा सकते हैं. उन्होंने यह बयान पत्रकारों से बातचीत के दौरान तब दिया जब मंगलवार की शाम वह उपचुनाव के लिए प्रचार समाप्त करके वापस पटना लौटे थे.

नीतीश का बयान लालू के उस बयान के बाद आाया है, जिसमें लालू ने एक इंटरव्यू में कहा था वह दिल्ली से पटना आए हैं नीतीश कुमार का विसर्जन करने के लिए. लालू ने कहा था कि बिहार में जो उपचुनाव होने वाले हैं उसके लिए पहले ही उनके बेटे तेजस्वी यादव ने सरकार के नाक में दम करके रखा है और जो बच गया है उसका विसर्जन करने के लिए वह दिल्ली से पटना आ गए हैं.

उप चुनाव से पहले नीतीश का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है. इस बयान के जरिए नीतीश कुमार जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि वह उनके लिए काम तो कर रहे हैं मगर लालू जिनके शासनकाल को जंगलराज कहा जाता है वह उन्हें मरवा सकते हैं. यह बयान देकर नीतीश कुमार ने उप चुनाव से पहले बाजी अपने पाले में करने की कोशिश की है.