टीम इंस्टेंटखबर
असम के दरांग जिले के धौलपुर गोरुखुटी इलाके में गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में कम से कम दो प्रदर्शनकारी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. झड़प उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम अवैध अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए इलाके में गई थी.

असम सरकार की तरफ से सोमवार को दरांग जिले के धौलपुर गोरुखुटी गांव में बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाया गया था जिसके बाद 800 परिवार बेघर हो गए थे. सरकार का दावा है कि ये लोग अतिक्रमण करके रह रहे थे. इस गांव में ज्यादातर पूर्वी बंगाल मूल के मुसलमान रहते हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को ये अभियान काफी बड़े स्तर पर चलाया गया था जिसमें 800 परिवार बेघर हो गए. वहीं धौलपुर गोरुखुटी के कुछ निवासियों ने द वायर को बताया कि बेदखल किए गए परिवारों की संख्या 900 से ज्यादा थी, और इससे प्रभावित लोगों की संख्या कम से कम 20,000 है.