काबुल: अफगानिस्तान के उरुजगन प्रांत में हुई अलग-अलग हिंसक झड़पों में पुलिस अधिकारियों और तालिबानी आतंकवादियों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गयी जबकि 10 घायल हो गए। उरुजगन प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अहमद शाह घैरी दिवरंद ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता के मुताबिक हिंसक झड़पों में 16 तालिबानी आतंकवादियों तथा पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और 10 तालिबानी आतंकवादी घायल हो गए।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार आतंकवादियों के समूह ने प्रांत के देह राउद जिले के लोंडियाना क्षेत्र में एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर हमला कर दिया। तालिबान ने इस हिंसा को लेकर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।