टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 70 सालों में जो काम नहीं हुआ उसे उनकी सरकार ने पांच साल में पूरा कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ‘बीते 5 साल में भाजपा सरकार ने क्या किया है, ये बताना मेरा परम दायित्व है।’ उन्होंने कहा कि ‘बीते 5 साल में यूपी ने कुछ मील के पत्थर भी गढ़े हैं। यूपी की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी और 70 सालों में जो काम नहीं हुआ, उसे हमने 5 साल में 2 नंबर पर लाने में सफलता प्राप्त की।

यूपी की प्रतिव्यक्ति आय 45 हजार वार्षिक थी, ये बढ़कर अब 94 हजार हो गई है। 2015-18 में वार्षिक बजट 2 लाख करोड़ था, ये अब 6 लाख करोड़ हो गया है।’

यूपी के 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। डबल डोज लेने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग हैं।

पहली लहर के बाद कई तरह की चुनौती सामने आई। लॉकडाउन के दौरान उन्हें सुरक्षित घर तक पहुंचाने का जिम्मा हो या अन्य चीजें सभी को सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया। यूपी में 551 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट की भी स्थापना की गई। दूसरी लहर पर भी यूपी ने विजय हासिल की और तीसरी लहर पर भी पूरी तरह से नियंत्रण है।