केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में जानकारी कि अगर सब कुछ सही रहा तो सरकार अगले महीने से ही बच्चों का टीकाकरण शुरू कर सकती है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे।

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह संक्रमण को रोकने और देश भर में स्कूलों को फिर से खोलने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इससे कोविड की तीसरी लहर के लिए भी देश बेहतर रूप से तैयार रहेगा।

कोविड टीके पर बने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने हाल में बताया था कि 12 से 18 साल के बच्चों के लिए Zydus वैक्सीन सितंबर तक भारत में उपलब्ध होगी। AIIMS दिल्ली के प्रमुख रणदीप गुलेरिया ने भी इस साल सितंबर से 18 से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू होने की संभावना जताई है।गुलेरिया के मुताबिक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और Zydus Cadila के टीकों का परिक्षण चल रहा है जिनमें कोवैक्सीन ट्रॉयल के नतीजे सितंबर तक सामने आ जाएंगे।