लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में 05 अगस्त को प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पूर्ण रूप से कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन किया जाये तथा सोशल डिस्टेंसिग पर विशेष बल दिया जाये। मुख्य स्थलों जैसे-हेलीपैड, हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर आदि सहित अलग-अलग स्थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया जाये। जहां जिसकी तैनाती हो वे वहां पर एलर्ट रहें। मैन पावर की आवश्यकता हो तो शासन के विशेष स्तर के अधिकारियों, अन्य समकक्ष या पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कार्यक्रम में आने वाले लोगों की संख्या सीमित रहे और अनावश्यक रूप से भीड़ न हो। सैनिटाइजेशन आदि की कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की पैड़ी स्थल पर मीडिया के प्रसारण हेतु की जाने वाली व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। सरयू नदी के जलस्तर को देखते हुए वहाॅ पेट्रोलिंग बढ़ाई जाये। कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मीडिया प्रबन्धन पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। होर्डिंग एवं बैनर लगाने वाली एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि कोई बैनर या होर्डिंग गिरने न पाये। उन्होंने कहा कि दीप प्रज्ज्वलन के समय विशेष सावधानी बरती जाये तथा उसके बाद साफ-सफाई भी की जाये। कोविड-19 प्रोटोकाॅल एवं फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया जाये।