दिल्ली
जमीन के बदले नौकरी घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 दुसरे लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. उनपर रेलवे में कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर जमीन के बदले रोजगार घोटाले का आरोप है.

आपको बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल 23 सितंबर 2021 को रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले से संबंधित प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे 18 मई को एक प्राथमिकी में बदल दिया गया था. उम्मीदवारों को कथित तौर पर रेलवे अधिकारियों द्वारा “अनुचित जल्दबाजी” में आवेदन करने के तीन दिनों के अंदर समूह ‘डी’ पदों पर विकल्प के रुप में नियुक्त किया गया था और बाद में, “व्यक्तियों ने स्वयं या उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी जमीन हस्तांतरित कर दी थी”. यह तबादला राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव के नाम पर किया गया था.

आपको बता दें कि तीन दिनों के अंदर समूह ‘डी’ पदों पर हुआ भर्ती घोटाला साल 2004 से 2009 के दरमियान हुआ है. सीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने नौकरी के बदले में जमीन और प्लॉट लिए थे. मामले में लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है.