नई दिल्ली: कुख्यात तस्कर वीरप्पन (virappan) की बेटी विद्या रानी (vidya rani) को भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु बीजेपी युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विद्या रानी इसी साल फरवरी महीने में बीजेपी में शामिल हुई थीं।

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में इसी साल मार्च में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले एल मुरुगन (L Murugan) राज्य में पार्टी को विस्तार देना चाहते हैं। इसी के तहत ये नियुक्तियां की गई हैं। इसके अलावा 2017 में बीजेपी में शामिल हुए एआईएडीएमके (AIADMK) के संस्थापक रामचंद्रन की दत्तक पुत्री गीता और एम सी चक्रपाणि (रामचंद्रन के भाई) के पोते आर प्रवीण और अभिनेत्री राधा रवि को पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

तमिलनाडु में खूंखार चंदन तस्कर (chandan smuggler) वीरप्पन की तरह तरह की कहानियां आज भी लोगों के जेहन में है। वीरप्पन ने 2000 में कन्नड़ अभिनेता राजकुमार और 2002 में कनार्टक के पूर्व मंत्री एच. नागप्पा का अपहरण कर लिया था। 18 अक्टूबर 2004 को वीरप्पम को पुलिस ने मार गिराया था।