टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबोर्न में भारत और पाक्सितान के बीच टूर्नामेंट का सबसे ख़ास मुकाबला खेला जाने वाला है. इस सुपर एनकाउंटर के लिए हालाँकि अभी 24 घंटों से भी ज़्यादा का समय है लेकिन मेलबोर्न के मौसम को लेकर बुरी ख़बरें आणि शुरू हो चुकी हैं. बता दें कि मेलबोर्न में बारिश शुरू हो चुकी है और मौसम विभाग के अनुसार इसके लगातार जारी रहने की सम्भावना है.

मेलबोर्न में आज सुबह जब मौसम साफ़ नज़र आया तो लोगों को बड़ी राहत मिली, दिन में धुप भी खिली। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने मैदान पर खूब पसीना भी बहाया, खिलाडियों ने फैंस को सेल्फी लेने का मौका भी दिया, ऑटग्राफ भी दिए, रोहित ने तो एक फैन को पहचान भी लिया और कहा तू आज फिर आ गया. इस मज़ेदार माहौल के बाद शाम होते ही मौसम ने फिर तेवर दिखाए और बारिश का बरसना शुरू हो गया। बारिश की यह बूँदें उन एक लाख लोगों के दिल पर हथौड़े की तरह बरस रही होंगी जिन्होंने मैच के लिए टिकट खरीद रखे हैं और जो महीनों से 23 अक्टूबर की राह देख रहे हैं.

बता दें कि अलनीनो के प्रभाव की वजह से ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों काफी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की भविष्वाणी के हिसाब से विश्व कप के शुरूआती मुकाबले वर्षा से प्रभावित हो सकते हैं या फिर पूरी तरह धुल भी सकते हैं। कल सिडनी में होने वाले ओपनिंग मैच में वर्षा व्यवधान डाल सकती है वहीँ मेलबोर्न को लेकर तो काफी बुरी खबर है, weather वेबसाइट्स के अनुसार 22 अक्टूबर की रात और 23 अक्टूबर को पूरा दिन भारी बारिश हो सकती है, अनुमान के अनुसार 90 प्रतिशत सम्भावना है कि बारिश होगी, जिसका सबूत आज से ही मिलना शुरू हो गया है. अब सबकुछ इंद्रदेवता पर निर्भर है, उनकी कृपा होगी तो क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने को मिलेगा वरना फिर निराशा ही निराशा।

अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है है तो ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. सुपर12 स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है. ऐसी स्थिति में अगर मैच रद्द होता तो दोनों टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा. हालांकि हालांकि दोनों ही टीमें एवं फैन्स ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि मैच धुल जाए. टी20 वर्ल्ड कप से पहले तक भारत ने इस मैदान पर कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ रहे थे. इस दौरान भारत ने दो और कंगारू टीम ने एक मैच में जीत हासिल की. जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. देखा जाए तो एमसीजी ने कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों का आयोजन हुआ है और सभी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भाग लिया है.