नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। यूनिवर्सिटी को 90 फीसदी स्कोर के साथ रैंकिंग में पहला नंबर मिला है। पहले पायदान पहुंची जामिया यूनिवर्सिटी ने इस मामले में अलीगढ़ और जेएनयू जैसी यूनिवर्सिटी को पछाड़ दिया है।

जामिया के बाद दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आई है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी रैंकिंग में राजीव गांधी यूनिवर्सिटी को 83 फीसदी स्कोर मिला है। तीसरे नंबर पर 82 फीसदी स्कोर के साथ जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी आई है। रैंकिंग में चौथा नंबर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का है। एएमयू 78 फीसदी स्कोर के साथ चौथे नंबर पर है।

जामिया यूनिवर्सिटी की चांसलर नजमा अख्तर ने बताया कि यह उपब्धि और भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल के दिनों में जामिया चुनौतीपूर्ण समय से गुजरा था। यूनिवर्सिटी को पहला पायदान मिलने को उन्होंने उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, प्रासंगिक और केंद्रित अनुसंधान, यूनिवर्सिटी की बेहतर धारणा को कुछ कारणों में से एक माना है।