लखनऊ

प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से वापस बुलाये केन्द्र सरकार-दिनकर

लखनऊ: प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन चलाकर मुफ्त वापस बुलाने, अपने घर तक जाने के लिए पर्याप्त मुफ्त खाने व पानी को उपलब्ध कराने, घर पहुँचने से पूर्व कम से कम 5000 रूपया और आटा, चावल, तेल, दाल, नमक आदि की राशन किट और प्रवासी मजदूरों पर पुलिस द्वारा की जा रही बर्बरता पर रोक लगाने व यदि बर्बरता होती है तो वहां के डीएम व एसपी को जवाबदेह बनाकर कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देश देने की मांग आज वर्कर्स फ्रंट के अध्यक्ष व श्रम बंधु दिनकर कपूर ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजी मेल व पीएमओ कार्यालय के ईमेल पर पत्र भेजकर उठाई है। इस पत्र को गृह मंत्री, गृह सचिव, सदस्य राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा है।

वर्कर्स फ्रंट ने भेजे अपने पत्र में कहा है जनदबाव में केन्द्र सरकार ने कल प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का आदेश दिया है। लेकिन इस आदेश में मजदूरों को वापस लाने की सारी जवबदेही राज्य सरकारों पर छोड़ दी गयी है। यही नहीं सिर्फ सड़क मार्ग से आने का आदेश है। राज्य सरकारें पहले से ही जीएसटी टैक्स प्रणाली के कारण आर्थिक रूप से बदहाल हैं। साथ ही सुदूर इलाकों से बसों से लाना बेहद कठिन है और इससे विस्फोटक स्थिति भी पैदा हो सकती है। पत्र में प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा कल की गयी घोषणा के बाद मजदूर पैदल और साईकिल से चल पड़े हैं जिन्हें रास्ते में पुलिस मारपीट रही है। यहीं नहीं सुदूर इलाकों से बसों से लाने के लिए निजी बस मालिक बेहद ज्यादा पैसा मांग रहे हैं, जिसे दे पाना इन मजदूरों के लिए सम्भव नहीं है। पत्र में कहा गया है कि यह बेहद दुखद और अमानवीय है और लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए शुभ नहीं है।

पत्र में कहा गया है कि प्रवासी मजदूरों की जवाबदेही महज राज्य सरकारों पर छोड़कर केन्द्र सरकार बच नहीं सकती। वास्तव में आज जो अप्रिय स्थिति पैदा हुई है वह बिना योजना व लोकतांत्रिक पद्धति अपनाए आनन-फानन में किए गए लाकडाउन के कारण ही है। इसलिए प्रवासी मजदूरों के सामने मौजूद संकटकालीन परिस्थितियों में केन्द्र सरकार को मजदूरों को सकुशल वापस लाने की जवाबदेही लेनी होगी और इस अनुरूप केन्द्रीय स्तर पर सुसंगत नीति निर्माण करना होगा ताकि अराजक स्थिति से बचा जा सके।

Share
Tags: migrant

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024