दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को एक ऐतिहासिक फैसले में भले ही केजरीवाल सरकार को दिल्ली की असली बॉस मान लिया हो, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है. दिया था। न्यायालय के आदेश से यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली का नियंत्रण जनता द्वारा निर्वाचित सरकार और मुख्यमंत्री के हाथों में होगा। सुप्रीम कोर्ट के इन फैसलों के बाद ऐसा लग रहा था कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच दिल्ली में सालों से चली आ रही लड़ाई खत्म हो जाएगी. लेकिन इस आदेश के 9 दिनों के बाद भी केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 में संशोधन करते हुए एक नया अध्यादेश पेश किया है।

इस अध्यादेश के जरिए दिल्ली की व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) गठित करने को कहा गया है। इस अध्यादेश के जरिए ट्रांसफर-पोस्टिंग का नियंत्रण फिर से उपराज्यपाल के हाथों में दे दिया गया है. जिससे दिल्ली की राजनीति में उबाल आ गया है। आम आदमी पार्टी के नेता इसे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना बताते हुए केंद्र पर निशाना साध रहे हैं।

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 में संशोधन करते हुए 19 मई को एक नया अध्यादेश पेश किया। इस अध्यादेश के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) के गठन की बात कही गई है। इस प्राधिकरण के पास दिल्ली के अधिकारियों के तबादले, पदस्थापन और सतर्कता का अधिकार होगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री NCCSA के प्रमुख होंगे। मुख्यमंत्री के अलावा प्रमुख सचिव पदेन सचिव, मुख्य सचिव, प्रमुख गृह सचिव प्राधिकरण के सचिव होंगे. ट्रांसफर पोस्टिंग का फैसला सीएम अकेले नहीं बल्कि इस अथॉरिटी के बहुमत से ले सकेंगे। यानी फैसला बहुमत से होगा, यानी मुख्यमंत्री केजरीवाल अकेले रह जाएंगे. इस केंद्रीय अध्यादेश पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास पूरी शक्ति है और यह शक्ति अधिकारियों की जवाबदेही, अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना है.

आतिशी ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मतलब है कि अगर दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना है तो अरविंद केजरीवाल के पास फैसला करने का अधिकार है. जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस को छोड़कर फैसले लेने की ताकत अरविंद केजरीवाल के पास है, लेकिन बीजेपी को यह बर्दाश्त नहीं हुआ.