टीम इंस्टेंटखबर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस बार की 10वीं और 12वीं बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने बताया है कि ये परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होगी। कोरोना महामारी की वजह से इस बार बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में ली जा रही हैं। पिछले ही साल सीबीएसई ने 2022 की बोर्ड परीक्षाओं को दो बार में कराने की घोषणा की थी।

पहले टर्म की परीक्षा कराई जा चुकी है। वहीं, दूसरे टर्म की परीक्षा दोनों बोर्ड (10वीं और 12वीं) के लिए 26 अप्रैल से शुरू की जाएगी। बोर्ड ने टर्म- II परीक्षा के लिए डेट शीट जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह ध्यान में रखते हुए कि स्कूल महामारी के कारण बंद थे, उसने दो परीक्षाओं के बीच काफी अंतर दिया है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि डेट शीट तैयार करते समय जेईई-मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी ध्यान में रखा गया है।

सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। छात्र cbse.gov.in या फिर cbseacademic.nic.in पर भी जाकर अपनी कक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए उनके एडमिट कार्ड उनके स्कूलों द्वारा दिए जाएंगे। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगी और इस बार एक ही पाली में परीक्षा ली जाएगी।

परीक्षा का आयोजन पूरी तरह से कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाएं माइनर विषयों के साथ शुरू होंगी। सीबीएसई 12वीं का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का है जबकि 10वीं का पहला पेपर पेंटिंग का है।