केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा की अंक-तालिका तैयार करके जमा करने के लिए स्कूलों को दी गई डेडलाइन बढ़ा दी है. अब उन्हें इस काम के लिए 30 जून तक का वक्त दिया गया है. बोर्ड ने इससे पहले यह सारा काम 11 जून तक पूरा करने को कहा था. तब 10वीं के नतीजों का एलान 20 जून तक करने की बात भी कही गई थी. CBSE ने यह फैसला कई राज्यों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण लागू लॉकडाउन और अध्यापकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है.

CBSE में कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन्स संयम भारद्वाज ने कहा कि सीबीएसई अध्यापकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देता. उन्होंने आगे कहा कि महामारी की स्थिति को देखते हुए, महामारी की स्थिति, राज्यों में लॉकडाउन और अध्यापकों और मान्यता दिए गए स्कूलों के दूसरे स्टाफ कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए, बोर्ड ने तारीखों को बढ़ाने का फैसला किया है.

उन्होंने आगे कहा कि अंकों को बोर्ड को 30 जून तक सब्मिट करना होगा. बाकी कामों के लिए, रिजल्ट कमेटियां सीबीएसई द्वारा दी गई स्कीम के आधार पर अपना खुद का शेड्यूल बना सकती हैं. सीबीएसई ने इस महीने की शुरुआत में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं की गणना के लिए पॉलिसी का एलान किया था, जिन्हें देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए रद्द कर दिया गया है.

पॉलिसी के मुताबिक, जहां हर साल की तरह, हर विषय के 20 अंक आंतरिक आकलन के लिए होंगे, वहीं 80 अंकों को को छात्रों के पूरे साल में हुए अलग-अलग टेस्ट और परीक्षाओं के आधार पर कैलकुलेट किया जाएगा.