नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। सुशांत के पिता और बिहार सरकार की तरफ से केस की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की गई थी। बता दें कि बिहार सरकार पहले ही पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई को सौंप चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह द्वारा पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों पर अपने पुत्र को आत्महत्या के लिये मजबूर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाये थे ।

SSR की मौत को दो महीने हो गए
सुशांत के निधन को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन मुंबई पुलिस की जांच में अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में सुनाया कि इस केस की सीबीआई जांच करेगा। जस्टिस हृषिकेश राय की एकल जज पीठ फैसला सुनाया है।

मुंबई को सहयोग करने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने केवल एंक्वाइरी की है और जांच नहीं की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार से कहा कि आपको सीबीआई का सहयोग करना होगा। खबर ये भी है महाराष्ट्र सराकर SC के इस फैसले को चुनौती दे सकते हैं।

पटना में दर्ज एफआईआर सही
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुंबई पुलिस सारे दस्तावेज सीबीआई को दे। बिहार सरकार को सीबीआई जांच का अधिकार है। केस में पटना में एफआईआर दर्ज सही। सुशांत के परिवार के वकील ने कहा है कि सुशांत के परिवार के लिए एक विजय है। ये एक एतिहासिक फैसला है, जो रिया ने एक स्टेटमेंट दिया वो दया के लिए किया है।