राजनीति

केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के पांच सांसद, तीन विधायक समेत 41 लोगों पर हिंसा का केस

रांची:
झारखंड की राजधानी रांची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी के 5 सांसद और तीन विधायकों समेत कुल 41 लोगों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गई है. केंद्रीय मंत्री मुंडा व अन्य भाजपा नेताओं द्वारा मंगलवार को सचिवालय का घेराव करने के मामले में जिला प्रशासन रांची ने मामला दर्ज कराया है.

आरोप है कि मंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा सांसदों और विधायकों सहित हजारों अज्ञात कार्यकर्ताओं के साथ ‘हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ’ का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान अर्जुन मुंडा समर्थकों ने सचिवालय के सामने लगे पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया और अराजक तरीके से हिंसा का प्रयास किया.

घटना के वक्त मौके पर तैनात पुलिस ने जब बीजेपी नेताओं को रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने पथराव शुरू कर दिया. जिसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिला प्रशासन के मुताबिक मुंडा समर्थकों ने सचिवालय के बाहर कम से कम तीन घंटे तक हंगामा किया। जिससे कुल 60 से अधिक लोग घायल हो गए।

इसके बाद रांची जिला प्रशासन की ओर से कार्यपालक दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार ने पुलिस में बयान दर्ज कराते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुडा व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें सभी आरोपियों पर दंगा भड़काने, सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने, सरकारी काम में बाधा डालने, अपराध भड़काने और अन्य व्यक्तियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

साथ ही प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि 11 अप्रैल को भाजपा सचिवालय के घेराव का ऐलान किया गया था. इसके लिए उपायुक्त व एसएसपी ने संयुक्त रूप से दंडाधिकारी, अधिकारी व सुरक्षाबलों की तैनाती के आदेश जारी किए. पूरे इलाके में सुबह 8 बजे से रात 11.30 बजे तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई, इसके बावजूद भाजपा नेताओं ने हंगामा किया और हंगामा किया.

भाजपा नेताओं ने पुलिस पर हमला किया और पथराव किया। जिससे कई पुलिसकर्मी व पत्रकार घायल हो गए। हिंसा इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद संजय सेठ, सांसद समीर उरांव, सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक अमित मंडल, विधायक बाबूलाल मरांडी, विधायक सहित कुल 41 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बिरंची नारायण सिंह। गया है।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024