टीम इंस्टेंटख़बर
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट जजों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में सीबीआई ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीबीआई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस केस में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद नंदीगम सुरेश और अमाची कृष्णा मोहन की भूमिका सवालों के घेरे में है. बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एजेंसी ने दोनों से पूछताछ भी की.

सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, इस साजिश का पता लगाने के लिए सीबीआई ने कुछ और लोगों से पूछताछ की है. इनमें एक सांसद और एक पूर्व विधायक भी शामिल है. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिनका नाम एफआईआर में शामिल नहीं है.

इस मामले में सीबीआई ने शनिवार को आंध्र प्रदेश से पटप्पु आदर्श और शिवा रेड्डी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 28 जुलाई को सीबीआई ने धमी रेड्डी कोंडा रेड्डी और पामुला सुधीर को गिरफ्तार किया था.

जबकि कुवैत में रहने वाले लिंगारेड्डी राजशेखर रेड्डी को नौ जुलाई को भारत आने पर गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई लिंगारेड्डी के हर कदम पर नजर रख रही थी. जैसे ही लिंगा रेड्डी भारत आया, उसे हिरासत में ले लिया गया.