बेंगलुरु: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कर्नाटक के शिवमोगा में एफआईआर दर्ज की गई है। सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट को लेकर हुई है। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से 11 मई को पीएम केयर्स फंड पर ट्वीट किया गया था।

11 मई को कांग्रेस पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “पीएम केयर्स फंड के बारे में सरकार स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि वो एकत्रित हुई चंदे की राशि को किन योजनाओं के माध्यम से उपयोग में लाएगी। पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता के साथ-साथ स्पष्टता का अभाव है।”

पीएम केयर्स फंड पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी सवाल उठा चुकी हैं। प्रियंका गांधी इस मुद्दे पर ट्वीट करते कहा था, ‘जब जनता त्राहिमाम कर रही है. राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है। तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?’