टीम इंस्टेंटखबर
नवजोत सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर में अब 36 का आंकड़ा हो गया है. दिल्ली दौरे के बाद चंडीगढ़ पहुंचे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सिद्धू को किसी भी हाल में चुनाव जीतने नहीं देंगे।

अमरिंदर ने कहा, अफसर को हटाने, रखने का अधिकार मुख्यमंत्री का है, अध्यक्ष का नहीं, सिद्धू ने जो किया वो पंजाब में कभी नहीं हुआ”. वहीं फ्लोर टेस्ट पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”स्पीकर फैसला करें कि सरकार बहुमत में है या नहीं.”

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल के साथ मुलाकात को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”पंजाब की सुरक्षा को लेकर मैंने उनसे मुलाकात की. चार साल से देख रहा हूं, क्या हो रहा पंजाब में. रोज ड्रोन आ रहे हैं. कुछ पकडे जाते हैं. जो नहीं पकडे जाते वो कहां जाते हैं.”

कैप्टन सिंह ने गुरुवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी. दोनों के बीच पंजाब सीमा पर सुरक्षा हालात और राज्य में राजनीतिक संकट पर चर्चा हुई. अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह भले ही पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं हैं, लेकिन पंजाब अभी भी उनका है. इसलिए ही गृहमंत्री अमित शाह, अजित डोभाल से मुलाकात की है.