team instantkhabar
कनाडा में शनिवार को एक शख्‍स ने कुल्‍हाड़ी लेकर एक मस्जिदमें मौजूद लोगों पर हमला कर दिया, हालांकि इस हमले में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टोरंटो के उपनगर मिसिसागा में स्थित मस्जिद में एक 24 साल का युवक घुसा था. पुलिस के आने और उसे गिरफ्तार कर काबू में करने से पहले उसने मस्जिद में मौजूद लोगों पर बीयर स्‍प्रे किया जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

पुलिस ने अपने एक बयान में कहा कि जांचकर्ताओं को लगता है कि घटना अलगाव पैदा करने के लिए की गई और इसका संभावित मकसद नफरत फैलाना हो सकता है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हमले की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया और इसे “अविश्वसनीय रूप से परेशान करने वाला” बताया है. ट्रूडो ने लिखा, “मैं इस हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, जिसका कनाडा में कोई स्थान नहीं है.”