वायनाड:
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड के कलपेट्टा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने वहां मौजूद लोगों को धन्यवाद दिया और देर से वायनाड पहुंचने के लिए माफी मांगी. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस ने मुझे अयोग्य ठहराकर आपको मुझसे अलग करने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं जानते कि हमारा प्यार और बढ़ गया. आपके साथ हमारा रिश्ता और मजबूत हो गया है.’ बेटी को उसके पिता से अलग करने से रिश्ता कमजोर नहीं बल्कि मजबूत होता है मोदी जी। राहुल गांधी ने कहा कि परिवार क्या है, परिवार वो है जो आपकी रक्षा करता है, मुश्किल समय में आपके साथ रहता है, आपका सम्मान करता है, आपने मेरे लिए यही किया है, आपने मुझे प्यार दिया है, आपने मेरी रक्षा की है, आपने मुझे सम्मान दिया है. .

मोदी जी आप मुझे सैकड़ों बार अयोग्य ठहरा सकते हैं लेकिन आप इस रिश्ते को कभी खत्म नहीं कर पाएंगे।’ भाजपा का लक्ष्य परिवारों को अलग करना है। फिर चाहे बात मणिपुर की हो या पूरे देश की. भाजपा की नीति ने हजारों परिवारों को अलग कर दिया। लेकिन हम मणिपुर को वापस लाएंगे. हम शांति लाएंगे. हम मणिपुर में प्यार वापस लाएंगे। हमें 5 साल लग सकते हैं लेकिन हम मणिपुर को वापस लाएंगे।’ ये लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है.