लखनऊ

शिया डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं को बाँटे गये स्मार्ट फोन

लखनऊः
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम आज शिया महाविद्यालय के ‘‘के’’ हॉल में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय विधायक डॉ0 नीरज बोरा शामिल हुए। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (फेज-2) के अंतर्गत आयोजित छात्र-छात्राओं को 1948 स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस मौके पर माननीय विधायक ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि काफी समय पहले डारविन ने कहा था कि इस दुनिया में वही जीवित रहेगा, जो समय के साथ अपने आप को परिवर्तित करता रहेगा। आज के समय में तकनीक लगातार बदल रही है, ऐसे में बदलती तकनीक को सीखते रहना चाहिए। आज के समय में भारत विश्व में नम्बर एक के स्थान पर है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने एक नारा दिया था, ‘‘जय जवान जय किसान’’ उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने पोखरन में परमाणु परिक्षण करके इस नारे में ‘‘जय विज्ञान’’ को जोड़ दिया और आज इस नारे को आगे बढ़ाते हुए देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस नारे में ‘‘जय अनुसंधान’’ को जोड़कर तरक्की के रास्ते खोल दिए।

शिया महाविद्यालय के प्रबंधक सै0 अब्बास मुर्तजा शम्सी ने आए हुए समस्त छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विषय का अध्ययन जरूरी है लेकिन जब बात कानून के अध्ययन की आती है, तो वह बहुत महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि विधि के छात्रों द्वारा बोले गए एक-एक शब्द संविधान की हिफाजत और देश की उन्नति के लिए निकलता है। यह उत्साह की बात है कि हमारे माननीय विधायक डॉ0 नीरज बोरा जी इस अवसर पर हमारे बीच मौजूद है। अधिवक्ता व न्यायधीश का कार्य है कि कानून के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाये। हमें यकीन ही नहीं पूर्व विश्वास है कि हमारे छात्र-छात्राएं जब कानून के क्षेत्र में जाएंगें, तो वह संविधान व देश हित में कार्य करेंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 एस.एस रजा बाक़री ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में अपनी पढ़ाई और तकनीक को मिलाकर देश को उन्नति की ओर ले जाए। इस अवसर पर डिजीशक्ति के नोडल अधिकारी डॉ0 अरमान तकवी, विधि संकायाध्यक्ष डॉ0 सै0 सादिक हुसैन आब्दी, प्रो0 एम.के. शुक्ला, डॉ0 तनवीर हसन, डॉ0 मोहसिन रज़ा, निदेशक एस.सी.डी.आर.सी. डॉ0 प्रदीप शर्मा, डॉ0 अजयवीर, डॉ0 एजाज हुसैन, डॉ0 नुरीन जैदी व डीजी शक्ति योजना में चयनित छात्र-छात्राएं स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024