टीम इंस्टेंटखबर
लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आसनसोल सीट से फैशन डिजाइनर से नेता बनीं अग्निमित्र पॉल को मैदान में उतारने का फैसला लिया है। यहां उनका सामना तृणमूल कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारे गए शत्रुघ्न सिन्हा से होगा।

इन चुनावों को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी द्वारा शासित राज्य में प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है, जिसने 2021 में विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराया था। पॉल, मौजूदा विधायक होने के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा के महासचिव भी हैं और 2021 के विधानसभा चुनावों में आसनसोल दक्षिण (दक्षिण) से चुने गए थे। इस चुनाव में उन्होंने तत्कालीन टीएमसी उम्मीदवार सयानी घोष को हराया था।

वहीं, बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने केया घोष को भी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। जबकि टीएमसी ने बालीगंज से बाबुल सुप्रियो को मैदान में उतारा है, जो सिन्हा की ही तरह भाजपा के प्रमुख नेता हुआ करते थे।

गौरतलब है कि आसनसोल लोकसभा सीट दो बार के भाजपा सांसद सुप्रियो के पिछले साल अक्टूबर में भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी। जबकि बालीगंज विधानसभा सीट राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी। इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव 12 अप्रैल को होंगे जबकि परिणाम 16 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।