क्रिप्टोक्यूरेंसी निवेश फर्म गैलेक्सी डिजिटल के संस्थापक माइकल नोवग्रात्ज का मानना है कि बिटकॉइनकी वैल्यू इस साल के अंत तक 1,00,000 डॉलर तक हो सकती है,उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ये बढ़ोतरी इस कारण होगी कि ज्यादातर कंपनियां खरीद के लिए बिटकॉइन के इस्तेमाल को मंजूरी दे रही हैं।

इंटरव्यू में टेस्ला के ग्राहकों को भविष्य में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बिटकॉइन के जरिए खरीदने की अनुमति देने के फैसले पर क्रिप्टो निवेशक नोवग्रात्ज ने कहा कि इन फैसलों का बिटकॉइन के बाजार पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।

रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा कहा गया कि आप देखिएगा अमेरिका की हर कंपनी आने वाले समय में ऐसा ही करेंगी। युवा पीड़ी भविष्य में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी और ये वो एक पॉइंट जो बिटकॉइन, टेस्ला, सोलर स्टॉक और ESG निवेश को जोड़ने वाली चीजों में से एक है।

बिटकॉइन की अस्थिरता के कारण इसकी विश्वसनीयता के बारे में काफी बार सवाल उठते रहे हैं, बावजूद इसके क्रिप्टोक्यूरेंसी हाल के दिनों में अच्छा चल रही है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के इस डिजिटल करेंसी में 1.5 अरब डॉलर के निवेश के बाद बिटक्वाइन सोमवार को 43,000 डॉलर के भाव पर पहुंच गया।