टीम इंस्टेंटखबर
जहांगीरपुरी में MCD की बुलडोज़र कार्रवाई के बाद काई दिनों से चर्चा थी कि 9 मई को CAA-NRC आंदोलन को लेकर चर्चित हुए शाहीन बाग में JCB का क़हर बरसेगा। चर्चाओं के मुताबिक आज भारी पुलिस बल के साथ MCD का बुलडोज़र दस्ता शाहीनबाग़ पहुंचा भी मगर भारी रोष के आगे उसकी एक न चली और बुलडोज़रों को वहां से वापस लौटना पड़ा.

दरअसल आज तय कार्यक्रम के मुताबिक़ कालिंदी कुंज-जामिया नगर इलाके में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अतिक्रमण को हटाने के लिए भारी बुलडोजर लेकर पहुंचा था, लेकिन इसका विरोध करने के लिए यहां पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और भारी तादाद में लोग पहुंचे, जिन्होंने यहां पर एमसीडी की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि घंटों तक चले इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एमसीडी बुलडोजर लेकर वापस लौट गई।

इससे पहले शाहीन बाग के पास कालिंदी कुंज-जामिया नगर इलाके में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए बुलडोजर के साथ-साथ मौके पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। जानकारी के मुताबिक, G-ब्लॉक की मेन मार्केट में अवैध कब्जे पर SDMC की टीम अतिक्रमण हटाती।

एसडीएमसी ने शाहीन बाग समेत इन इलाकों से अतिक्रमण हटाने के लिए 10 दिन की कार्ययोजना तैयार की है। 10 मई को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास गुरुद्वारा रोड के पास ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। 11 मई को, यह मेहरचंद मार्केट, साईं बाबा मंदिर के पास लोधी कॉलोनी और जेएलएन मेट्रो स्टेशन के पास आयोजित किया जाएगा।