टीम इंस्टेंटखबर
गुरुग्राम में खुद को बुलडोज़र गैंग का मेंबर बताकर व्यापारी से 10 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा है. कारोबारी ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महज कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी मनोज को उस वक़्त धर दबोचा, जब वो प्रॉपर्टी डीलर पर रंगदारी देने का दबाव बनाने में लगा हुआ था.

इस मामले को लेकर एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने 10 करोड़ की रंगदारी मामले में यूपी के रहने वाले मनोज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज भी गुरुग्राम के पॉश इलाकों में प्रॉपर्टी के बिजनेस से जुड़ा था, लेकिन धंधे में हुए नुकसान और गलत आदतों के कारण मनोज पर कर्ज बढ़ता चला गया. इस कर्ज को खत्म करने के लिए ही उसने 10 करोड़ रु की रंगदारी मांगने की साजिश रची.

जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज पोस्ट ग्रैजुएट है और गुरुग्राम में ही रहता है. वहीं अब क्राइम ब्रांच इस तफ़्तीश में जुटी हुई है कि क्या यह मनोज का पहला अपराध था या इससे पहले भी वो किसी अपराध में शामिल रहा है.