बुलंदशहर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक गांव में छह दिनों से गायब 13 साल की बच्ची का शव मंगलवार शाम को गांव में ही एक गड्ढे में दफनाया हुआ मिला है. इस मामले में हरेंद्र नाम के शख्श को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के मुताबिक बच्ची की हत्या की गई है और यौन शोषण की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

पानी पीने घर गयी थी
बुलंदशहर पुलिस ने बताया कि बच्ची अपने परिवारवालों के साथ 25 फरवरी की शाम को खेतों में काम कर रही थी. जब उसे प्यास लगी तो उसने घरवालों को कहा कि वह पानी पीने के लिए घर जा रही है. ‘परिजनों ने 28 फरवरी को उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. वह अपनी मां और दो बहनों के साथ खेतों में काम कर रही थी. खेत से घर करीब 100 मीटर की दूरी पर था जहां उसका शव बरामद हुआ है.

2-3 दिन तक ढूंढता रहा परिवार
परिवार ने बताया कि वह घर पर पानी पीने के लिए गई थे लेकिन जब वह नहीं लौटी तो उसकी बहन उसे बुलाने के लिए गई. लेकिन वह वहां नहीं मिली. उसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. घरवाले 28 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से पहले 2-3 दिन तक ढूंढ़ते रहे.

गड्ढे में दफनाया हुआ मिला शव
अधिकारी ने बताया, ‘आज स्थानीय लोगों ने जब पुलिस के साथ बच्ची को ढूंढ़ना शुरू किया तो उन्होंने एक घर के अंदर एक निशान देखा, जहां एक गड्ढा खोदा हुआ था. जब उसे खोदा गया तो उसमें बच्ची का शव मिला. हम अभी बाकी की जांच कर रहे हैं.’