कारोबार

Budget 2023: आशा-निराशा में झूला शेयर बाजार

आज शेयर बाज़ार में सुबह से ही रौनक छाई हुई थी और जब संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया शेयर बाजार कुलांचे भरने लगा, ऐसे लगा पिछले दो तीन कार्यदिवसों की गिरावट एक दिन में पूरी कर लेगा लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ा इस गुब्बारे की हवा निकलती गयी. बजट भाषण खत्म होने पर शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक दोपहर 12.36 बजे तक 1000 अंक से ज्यादा चढ़ गया। लेकिन ये तेजी कुछ देर ही कामय रही और घंटे भर के भीतर सेंसेक्स बुरी तरह टूट गया और निफ्टी भी लाल निशान पर पहुंच गया। वहीं दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स केवल 158 अंक की तेजी के साथ 59,708 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 45 अंक गिरकर 17,616 पर बंद हुआ।

इससे पहले आज बजट भाषण में वित्त मंत्री ने जैसे ही टैक्स स्लैब में बदलाव और छूट का ऐलान किया, शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आने लगा। बजट घोषणाओं के बाद बीएसई का सेंसेक्स 1,033.14 अंक यानी 1.73% की तेजी के साथ 60,583.04 पर और एनएसई का निफ्टी 262.55 अंक यानी 1.49% फीसदी की उछाल के साथ 17,924.70 पर ट्रेड करने लगा था। लेकिन कुछ ही देर बाद दोपहर ढाई बजे तक सेंसेक्स में तेजी 149 अंकों की रह गई और ये 60 हजार के नीचे 59,699.08 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी बजट के बाद भारी गिरावट देखने को मिली। बजट भाषण के बाद जो निफ्टी 260 अंक से ऊपर कारोबार कर रहा था, वो डेढ़ घंटे के भीतर ही गिरकर लाल निशान पर पहुंच गया। ढाई बजे के आसपास निफ्टी 24 अंक फिसलकर 17,638.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले आज 1 फरवरी 2023 को बजट के दिन शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स जोरदार तेजी के साथ खुले थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 417.89 अंक यानी 0.70% की उछाल के साथ 59,967.79 के स्तर पर खुला, तो वहीं एनएसई के निफ्टी ने 131.95 यानी 0.65% की तेजी के साथ 17,776.70 के लेवल पर दिन के कारोबार की शुरुआत की थी। लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते ये उछाल गिरावट में बदल गया।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024