दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था. ऐसे में निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बडे़ ऐलान किए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया गया. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है.

अब तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
3-6 लाख तक सालाना आय वालों को 5 फीसदी टैक्स देना होगा.
6-9 लाख रुपये तक की सालाना आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स लगेगा.
सात लाख रुपये से कम सालाना आय वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह नई टैक्स रिजीम चुनने वालों को लाभ मिलेगा.
9-12 लाख रुपये सालाना आय वालों को 15 प्रतिशत का टैक्स लगेगा.
15.5 लाख रुपये तक की आय वालों को 52 हजार रुपये का फायदा होगा.
12-15 लाख रुपये सालाना आय वालों पर 20 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा.
15 लाख से ऊपर सालाना आय वालों को 30 प्रतिशत तक टैक्स देना होगा.