नई दिल्ली।सहारनपुर लोकसभा से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में तीनों कृषि कानूनों का जोरदार विरोध किया और सरकार से कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने की मांग की। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने रात में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कृषि कानूनों का विरोध किया और तीनों कृषि क़ानून वापस लो, किसानों की जान बचाओ लिखा पोस्टर लहराकर अपना विरोध दर्ज कराया। बहुजन समाज पार्टी से सहारनपुर से चुनकर आए लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की पीड़ा को समझ नहीं पा रही है। किसानों को भयभीत करने के लिए हर तरह के षडयंत्र किए जा रहे हैं। देश की सीमाओं पर दुश्मनों को रोकने के लिए जो सुरक्षा प्रबंध होने चाहिए थे उससे ज़्यादा प्रबंध किसानों के आन्दोलन को रोकने के लिए किए जा रहे हैं। सांसद ने दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आन्दोलन कर रहे किसानों को रोकने के लिए कीले लगाए जाने को शर्मनाक बताते हुए कहा कि आखिर केंद्र सरकार किससे लड़ना चाहती है, ये अन्नदाता है कोई देश का दुश्मन नहीं है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि पूरा देश आज किसानों के साथ खड़ा है लेकिन अहंकार में डूबी सरकार किसानों की नहीं सुन रही है। मोदी सरकार द्वारा अपने मित्र पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये क़ानून बनाए गए हैं जो किसानों को तबाह और बर्बाद करने वाले है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि बिना संसदीय समीक्षा किए, विपक्ष और किसान संगठनों की आवाज को दबाकर मोदी सरकार ने देश पर जबरदस्ती कृषि कानूनों को थोप दिया। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि मोदी सरकार इन तीन कृषि विरोधी काले कानूनों को फौरन निरस्त करे।