टीम इंस्टेंटखबर
सऊदी अरब में ब्रिटिश कॉन्सुल जनरल ने इस्लाम क़ुबूल कर लिया है. उन्होंने अपना नाम बदलकर सैफ अशर रख लिया है. मदीना में मस्जिद अल नबावी में मौजूद सैफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

सैफ ने इस संबंध में ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि मैं अपने पसंदीदा शहर मदीना लौटकर बेहद खुश हूं और मैं यहां आकर पैगंबर की मस्जिद में फज्र की नमाज अदा कर बेहद खुश महसूस कर रहा हूं.

सैफ ने ये भी कहा कि वे मदीना में ब्रिटिश मुसलमानों की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पहले तक हर साल यहां 1 लाख से अधिक लोग आते थे. मुझे यकीन है कि यह संख्या बढ़ेगी क्योंकि यहां सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का अद्भुत विकास जारी है.

बता दें कि सैफ पहले ऐसे राजनयिक नहीं हैं जिन्होंने इस्लाम धर्म को कबूल किया है. इससे पहले सऊदी अरब में ब्रिटिश राजदूत साइमल कोलिस ने इस्लाम धर्म अपनाया था और उन्होंने हज की यात्रा भी की थी. कोलिस ने कहा था कि वे 30 सालों तक मुस्लिम समाज में रहे हैं और तीन दशक इस समाज में रहने के बाद ही उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया था.