साओ पाउलोः ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले ब्राजील (brazil) के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) की कोविड जांच की गई है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आएगी। हालांकि बोलसोनारो खुद को लगातार स्वस्थ बताते रहे हैं।

फेफड़ों का ‘एक्स-रे’ कराने के बाद उनकी यह जांच की गई। ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि जांच की रिपोर्ट मंगलवार को आ गई। इससे पहले बोलसोनारो खुद को लगातार स्वस्थ बताते रहे है।

ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने मई में बोलसोनारो की Covid- 19 की तीन जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की थी, इन तीनों जांच रिपोर्टों में उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी थी। अमेरिका के फ्लोरिडा (florida)में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से मुलाकात के बाद बोलसोनारो ने मार्च में ये तीनों जांच करवाये थे।