खेल

बॉक्सिंग डे टेस्ट: तीसरे दिन ही नज़र आने लगी टीम इंडिया की जीत, गेंदबाज़ों का धमाका जारी

मेलबोर्न: कप्तान अजिंक्या रहाणे की 112 रन की बेहतरीन पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंच गया है।

भारत को पहली पारी में 131 रन की बढ़त मिली थी और उसके गेंदबाजों ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 133 रन पर गिरा दिए। ऑस्ट्रेलिया के पास मात्र दो रन की बढ़त है और उसके चार विकेट शेष हैं। भारत के पास अब मैच के चौथे दिन सीरीज में बराबरी हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।
भारत ने 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भी ऑस्ट्रेलिया को मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 137 रन से हराया था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 72.3 ओवरों का सामने करते हुए महज 195 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम की तरफ से मार्नस लैबुशेन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 38, जबकि मैथ्यू वेड ने 30 रन की पारी खेली।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया को इस तरह से पहली पारी में 131 रन की बढ़त मिली।

भारतीय पारी का आकर्षण कप्तान अजिंक्य रहाणे की 112 रन की पारी और रवींद्र जडेजा (57) के साथ उनकी छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन, पैट कमिंस ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की शृंखला में अभी 1-0 से आगे है।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को महज 4 रन पर जो बर्न्स (4) के रूप में झटका लगा। इसके बाद मार्नस लैबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जुटाए। लैबुशेन 28, जबकि स्मिथ महज 8 रन बनाकर आउट हुए।

हालांकि ओपनर मैथ्यू वेड ने एक बार फिर टीम को संभालने की कोशिश करते हुए 40 रन की पारी खेली, लेकिन उनके आउट होने के बाद ट्रैविस हेड (17) और कप्तान टिम पेन (9) भी चलते बने।

आलम ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 99 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। भारत की ओर से रवींद्र ने 2 विकेट झटके। उनके अलावा बुमराह, यादव, सिराज और अश्विन को 1-1 सफलता हाथ लग चुकी है।

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024