मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने मंगलवार को कांग्रेस का हाथ छोड़ अब शिवसेना का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था लोकसभा का चुनाव
शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हुईं। वैसे उर्मिला इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर मुंबई से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें बीजेपी के गोपाल शेट्टी (ने हरा दिया था।

बनाई जा सकती हैं विधान परिषद् की सदस्य
ख़बरों के अनुसार शिवसेना में शामिल होने के बाद उर्मिला को विधान परिषद में भेजा जा सकता है। अभिनेत्री से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर अपने इस नए सफर की शुरुआत करते हुए मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर पहुंचीं जहां उन्होंने ने सीएम ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता ली। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने उन्हें शिव बंधन बांधकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर उद्धव ठाकरे के पार्टी के कई बड़े नेता इस मौके पर मौजूद थे।