टीम इंस्टेंटखबर
बिहार के मोतिहारी में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहाँ सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोग डूब गए, जिसमें अब तक 6 शव बरामद हुए है. नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है. घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है.

रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में जुटी है. वहीं स्थानीय गोताखोर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि नाव चला रहा व्यक्ति तैर कर बाहर निकलने में कामयाब रहा.

इससे पहले परवलपुर के लक्ष्मी बिगहा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. यहां 7 बच्चियां पानी में डूब गई थीं. इसमें से दो बच्चों को गांव वालों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. जानकारी के अनुसरा गांव की ब्यूटी कुमारी, रिंकी कुमारी, सिमरन कुमारी, अंशु कुमारी और विरमानी कुमार सभी मूर्ति विसर्जन करने बगल की नदी में गईं थी. यहां फिसलने से सभी डूब गए थे.