लखनऊ: लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी की की पंचायत चुनावों को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष वेेद प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी मेराज वली खाँन ‘समीर’ ने बताया कि बैठक में पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, उ0प्र0 कांग्रेस के सचिव एवं लखनऊ प्रभारी रमेश कुमार शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष सिराज वली खान ‘शान’, पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर, जिला उपाध्यक्ष सलोनी केसरवानी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र गौतम, माया चैबे, अकबर खान, जितेन्द्र रावत, मो0 परवेज मंसूरी, बंशी लाल, नीरज निधीश, अशफाक आलम सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

मेराज वली खान ने बताया कि त्रिपक्षीय पंचायत चुनावों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ की तैयारी बैठक हुई जिसमें पंचायत चुनाव के लिए रणनीति का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में सरोजनी नगर, माल, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, काकोरी, गोसाईगंज, बख्शी का तालाब, चिनहट के ब्लॉक अध्यक्ष सहित न्याय पंचायत अध्यक्षगण विशेष रूप से मौजूद रहे।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीनों काले कृषि कानून, बढ़ती महंगाई, फसल की बढ़ती लागत, खाद, डीजल के बढ़े हुए दाम, युवाओं में बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर कांग्रेस पंचायत के चुनाव में उतरेगी। कांग्रेस का गांव स्तर तक संगठन तैयार हो चुका है।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं लखनऊ प्रभारी रमेश कुमार शुक्ला ने कहा कि महिला हिंसा और दरिंदगी को लेकर गांव की महिलाओं को कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी का संदेश लेकर कांग्रेस गांव-जवार तक जायेगी। उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस पूरी दम से लड़ेगी और अप्रत्याशित नतीजे आयेंगे।