टीम इंस्टेंटखबर
नेवल डॉकयार्ड मुंबई पर एक हादसे में भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS रणवीर में हुए विस्फोट में नौसेना के 3 कार्मिक शहीद हो गए हैं। खबरों के मुताबिक ये विस्फोट मंगलवार को INS रणवीर के एक आंतरिक कंपार्टमेंट हुआ है। हुए इस हादसे के बारे में समाचार एजेंसी ANI ने भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि- जहाज के चालक दल ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक आईएनएस रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था। कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

आईएनएस रणवीर 28 अक्टूबर 1986 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. पांच पाजपूत श्रेणी के विध्वसंकों मे से ये चौथा है, जिसे 310 नाविकों का एक दल संचालित करता है. ये हथियारों और सेंसर से लैस है. इसमें सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल हैं. इसके अलावा इसमें मिसाइल रोधी बंदूके और पनडुब्बी रोधी रॉकेट लॉन्चर भी हैं.

इससे पहले 23 अक्टूबर 2021 को, भारतीय नौसेना के INS रणविजय में आग लगने की घटना सामने आई थी. उस घटना में, चार लोग घायल हो गए थे. आईएनएस रणवीर पर हुए विस्फोट के बाद मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.