पंचायत चुनाव में धांधली के खिलाफ 11 जुलाई को सड़कों पर होगी सपा

लखनऊ: लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी का मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि पहले हाथरस की बेटी और अब लखीमपुर खीरी की बहन के साथ हुआ अत्याचार जनता देख रही है. रामायण साक्षी रही है और महाभारत गवाह है, जो नारी का अपमान करते हैं, उनको इस देश के लोगों ने कभी माफ़ नहीं किया और न कभी करेंगे. भाजपा की सत्ता की भूख आसुरिक है.

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि समाजवादी पार्टी ने 11 जुलाई को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगी, इसके लिए समाजवादी पार्टी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बद चढ़कर इस प्रदर्शन में शामिल होने का आवाहन किया है.बीजेपी सरकार ने धन बल और बाहुबल के दम पर इन चुनावो को अपने पक्ष में करना चाहती है और इस सब में स्थानीय प्रशासन बीजेपी का सहयोग कर रहा है बीजेपी सरकार द्वारा लोकतंत्र को तार तार किया जा रहा है.

अखिलेश यादव ने प्रदर्शन का ऐलान करते हुए कार्यकर्ताओ का आवाहन किया और पंचायत चुनाव में हुयी धांधली के विरोध में प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर प्रदर्शन का ऐलान कर दिया, प्रदेश के सभी नेताओ को यह निर्देश दिए गए है कि वह 11 जुलाई को सभी ब्लॉक में प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपेगी।

इस प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के सम्बन्ध में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी जिलाध्यक्षों और पार्टी नेताओ को एक पत्र भेजकर 11 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन को सफल बनाने का आवाहन किया है और इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए है।