नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपनी पूरी ताक़त झोंक रखी है। प्रधानमंत्री से लेकर पूरी कैबिनेट और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लेकर दूसरे छोटे बड़े नेता इस समय बंगाल में डेरा डाले हुए हैं| देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों को भाजपा की ओर आकर्षित हुए कहा कि भाजपा इस बार बंगाल में बिलकुल वैसा ही प्रदर्शन करने जा रही है दादा सौरव गांगुली क्रिकेट के मैदानों में करते थे|

बंगाल में भाजपा इस बार मारेगी छक्का
उन्होंने कहा, ‘जब भी सौरव गांगुली क्रीज को स्टेप आउट करते थे तो यकीन होता था कि वह छक्का मारेंगे। इसी तरह लोकसभा में आपके समर्थन के साथ हमने क्रीज पार कर ली है और निश्चित रूप से हम विधानसभा चुनावों में सिक्स मारेंगे और भाजपा सरकार बना लेगी।’

रुकेगी हिंसा
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जिस दिन हम सरकार बनाएंगे, हम सभी के खिलाफ हमलों को रोकेंगे, चाहे वो भाजपा हो, टीएमसी हो या सीपीएम हो। कोई भेदभाव नहीं होगा। हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वतंत्रता के बाद पश्चिम बंगाल में जिस तरह का विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ है। सत्तारूढ़ सरकारों ने राज्य को नष्ट कर दिया। चाहे वह सीपीएम हो या टीएमसी, गरीबी और बेरोजगारी राज्य में व्याप्त है।’

लेफ्ट और TMC सरकारों ने राज्य को तबाह किया
उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों को यह उम्मीद थी कि ममता दीदी आएंगी तो बंगाल का विकास होगा और गरीबी और बेरोजगारी दूर होगी। लेकिन ममताजी के आने के बाद गरीबी और बेरोजगारी पहले से भी अधिक बढ़ी हे। पश्चिम बंगाल को वामपंथी दलों की सरकार ने और TMC की सरकार ने 45 वर्षों के अन्दर तबाह कर दिया है।