लखनऊ : एक टीवी डिबेट शो में समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि बीजेपी की हालत भी कांग्रेस जैसी हो जाएगी। अनुराग भदौरिया ने डिबेट शो के दौरान कहा कि ‘देश के संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। लेकिन यह बात भी सच है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जितना जुल्म कर रही है, इस देश के अंदर वो शायद ही उससे पहले हुआ है। हां, यह जरुर है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस का अनुसरण कर रही है। बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस ने यह बिल बनाया था, कांग्रेस ने इसे अपने मैनिफेस्टो में डाला था। तो फिर जैसी हालत कांग्रेस की हुई है वैसी ही आपकी भी हो जाएगी।’

कांग्रेस के ही पद्चिन्हों पर भाजपा चलने लगी है। किसान धरने पर बैठे हैं। वो अपना हक मांग रहा है। तो फिर सरकार अपनी जिम्मेदारी से क्यों भाग रही है? सरकार विपक्ष का नाम लेकर इधर-उधर की बातें क्यों कर रही है? सरकार की जिम्मेदारी होती है कि किसानों की मांग को सुनी जाए। किसानों की मौत होती है तो उसपर बात होनी चाहिए, सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से एक सदस्य बाहर हो गए हैं उसपर बात होनी चाहिए।