लखनऊ:
सपा नेता आजम खान को मिली सुरक्षा को यूपी सरकार ने वापस ले लिया है. इसको लेकर सपा भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. अब सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से बवाल मचा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य आजम खान की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कहा है कि बीजेपी उन्हें मरवाना चाहती है. इसलिए उनकी सुरक्षा को हटाया गया है. स्वामी ने कहा कि सरकार उन्हें ढाई साल जेल में रखने के बाद नहीं मरवा पाई. अब गुंडों से आजम को मरवाना चाहती है. स्वामी ने कहा कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा करके ढोंग किया. व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है. 2024 चुनाव के लिए हम लोग पूरी तरह तैयार हैं.

आपको बता दें कि आजम खान की सुरक्षा में यूपी पुलिस के 3 गनर और घर पर 24 घंटे गार्ड तैनात थे, जिन्हें वापस लेने के आदेश दे दिए गए हैं. दरअसल, यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय से अधीक्षक के पत्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार की गई है. इसमें पूर्व विधायक आजम खान को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होने की रिपोर्ट के चलते उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है.