राजनीति

भाजपा ने फिर चौंकाया, भजनलाल को राजस्थान का सीएम बनाया

तमाम कयासों और अटकलों के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। मंगलवार को जयपुर में हुई विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम की घोषणा की गई। भजनलाल शर्मा को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी, मध्य प्रदेश में यादव और राजस्थान में ब्राह्मण चेहरे पर मुहर लगाकर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है।

पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले से आने वाले भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने सामान्य वर्ग को साधने की भरपूर कोशिश की है। बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद अश्विनी वैष्णव जैसे ब्राह्मण चेहरे का नाम भी चर्चा में था।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान में ब्राह्मणों की आबादी करीब 13 प्रतिशत है। ब्राह्मण मतदाता करीब 30 विधानसभा सीटों पर हार-जीत का गणित तय करते हैं। ऐसे में सामान्य वर्ग को काफी मजबूत माना जाता है। विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में ब्राह्मण महासभा का आयोजन कर सामान्य वर्ग ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की थी। इसमें कई केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता शामिल हुए थे।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने भी छत्तीसगढ़ में आदिवासी, मध्य प्रदेश में यादव और राजस्थान में ब्राह्मण चेहरा तय कर सोशल इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। इससे पहले राजस्थान में राजनीतिक पार्टियों के बारे में कहा जाता रहा कि वह सामान्य वर्ग को साधने की कोशिश तो करती हैं, लेकिन कभी बड़ा पद नहीं देती। इस बार राजस्थान में बीजेपी को 53 प्रतिशत ब्राह्मण वोट गए थे। जबकि कांग्रेस को सिर्फ 26 प्रतिशत, ऐसे में BJP ने ब्राह्मण चेहरे पर दांव खेलकर अपने लाखों वोटर्स को खुश कर दिया है।

माना जा रहा है कि राजस्थान के टिकट बंटवारे में इस बार सबसे ज्यादा संघ की हिस्सेदारी रही। इसलिए मुख्यमंत्री की पसंद भी संघ का ही चेहरा रहा। राजस्थान में सामान्य वर्ग और सादगी भरा जीवन जीने वाले भजनलाल शर्मा संघ के करीबी हैं। वह संगठन में लगाातार प्रदेश महामंत्री जैसी बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं। पार्टी के विधायकों को साथ लेकर चलने और निर्विवाद चेहरे की उम्मीद के चलते बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को चुना। वे चार बार प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं। भरतपुर की नदबई तहसील के अटारी गांव के रहने वाले भजनलाल सामान्य वर्ग से आते हैं।

उनका निवास भरतपुर की राजेंद्र नगर कॉलोनी में है। हालांकि 2003 में नदबई से उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले वे सरपंच का चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि इस बार उन्हें जयपुर की सांगानेर विधानसभा से विधानसभा का चुनाव लड़ाया गया।

बीजेपी MLA अशोक लाहोटी का टिकट काटकर जब भजनलाल शर्मा को कांग्रेस के पुष्पेन्द्र भारद्वाज के खिलाफ मैदान में उतारा गया तो बाहरी और पैराशूट उम्मीदवार होने के आरोप लगे। हालांकि उन्होंने अपनी बेहतरीन छवि, संघ और संगठन के साथ खुद को सफल बनाया और भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त देकर न केवल विधानसभा का सफर तय किया, बल्कि अब वे सीएम की कुर्सी तक पहुंच चुके हैं।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024