नई दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस में सियासी घमसान को लेकर बीजेपी नेता ओम माथुर (om mathur) ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सचिन पायलट को लेकर कहा है कि अगर वह बीजेपी में आना चाहते हैं तो उनके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई बीजेपी में आकर हमारी विचारधारा को अपनाता है तो हम उसका स्वागत करेंगे। बीजेपी इसीलिए इतनी बड़ी पार्टी बनी है क्योंकि लोग इसमें आकर जुड़े हैं और यहां की विचारधारा को स्वीकार किया है।

ओम माथुर (om mathur) ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का विभाजन हो चुका है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पर आरोप प्रत्यारोप लगाने की बजाए अशोक गहलोत पहले अपना कुनबा संभाले। सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन मुख्यमंत्री होगा-नहीं होगा, यह पार्लियामेंट्री बोर्ड (parliamentry board) तय करेगा। बीजेपी का काम तो तब शुरू होगा जब सचिन पायलट अपने फैसले से जनता को अवगत कराएंगे।