लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) एवं भाजपा का गठबंधन होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान इस दिशा में चर्चा हुई और उन्होंने सभी से चर्चा के बाद इसको मूर्त रूप दिए जाने का आश्वासन दिया है। ये बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने यूपी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि बीती 23 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामदास आठवले के नेतृत्व में मुलाकात हुई। जिसके बाद आरपीआई-भाजपा गठबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। वहीं 13 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान गठबंधन को लेकर विचार-विमर्श हुआ। उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन मंत्री सुनील बंसल से इस संदर्भ में कई बार मुलाक़ात एवं बातचीत हो चुकी है। आगामी 31 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामदास आठवले लखनऊ आ रहे हैं जिसके बाद गठबंधन की सीटों को लेकर आरपीआई कार्यकारिणी की एक बैठक होनी है।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पवन भाई गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बसपा कैडर से जुड़े लोग तेजी से आरपीआई की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। बहन मायावती की गलत नीतियों के चलते अब बाबा साहब को मानने वाला वर्ग विकल्प की तलाश कर रहा है, जो आरपीआई के रूप में उसे मिल चुका है। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि सपा बसपा की सरकारों ने दलितो – वंचितों के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां तो खूब सेंकी लेकिन सरकार में आकर इन लोगों ने कभी दलित – वचित समाज का उत्थान नहीं किया, दलित, वंचित समाज ने हमेशा अपना हितैषी मानकर सपा – बसपा की सरकारें बनवाई लेकिन समाज का कल्याण कभी नहीं हो सका , क्योंकि इन दलों ने हमेशा इस समाज को वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि आरपीआई लगातार उत्तर प्रदेश में अपने संगठन के विस्तार में जुटी हुई है, अब तक करीब 45 जिलों में जिलाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गयी है एवं 16 मंडलो के प्रभारी बना दिए गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की बढ़ती ताकत को देखकर बसपा कैडर के लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं, आरपीआई उत्तर प्रदेश में दलित-वंचित समाज के लिए एक नये विकल्प के रूप में खड़ी है, लगातार पूरे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।